दुर्ग। विवाहिता को बदनाम करने की धमकी देकर महिला के साथ 1 साल तक दुष्कर्म करता रहा. आरोपी ने मोबाइल पर अपने साथ खिंची महिला की फोटो इन्टरनेट और सोशल मीडिया में डालकर बदनाम करने की धमकी देकर हजारों रूपए और सोने के गहनों को भी ऐंठ लिया. आरोपी की धमकी और लगातार पैसों की मांग से तंग आकर महिला ने दुर्ग अपने मायके आकर भाई और परिवारजनों आपबीती बताई. जहां उस ने मोहन नगर थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के भाठागाँव में रहकर सब्जी का व्यवसाय करने वाली पीड़िता के दूकान पर दो साल पहले आरोपी दुष्यंत साहू सब्जी लेने के बहाने आया. उसके दूकान में गुम हो जाने की बात कहते हुए पीड़िता का मोबाइल नंबर ले लिया ताकि कभी मोबाइल मिलने की कोई जानकारी हो तो वह पीड़िता से मोबाइल पर पूछ सके. कुछ दिनों बाद आरोपी पीड़िता महिला के सब्जी दूकान पंहुचा और उससे अपने मोबाइल में महिला की फोटो होने की बात बताकर उस फोटो को उसके ससुराल में बताने की धमकी देकर कुछ पैसे ऐंठ लिए. उसके बाद लगातार ब्लेकमेल कर उसके इज्जत लूटता रहा.
आरोपी महिला को कभी रायपुर तो कभी दुर्ग में अलग अलग ठिकानो पर जबरदस्ती दुष्कर्म करता रहा. आरोपी द्वारा कर रहे अत्याचार से तंग आकर महिला ने मायके अपनी आप बीती सुनाई. परिवारजनों ने तत्काल पीड़िता को मोहन नगर थाना ले जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस को आरोपी दुष्यंत को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी से महिला से छीने हुए गहने और मोबाइल जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 384, 506 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है.