टोमनलाल सिन्हा, मगरलोड। विकासखंड मगरलोड क्षेत्र में एक शादीशुदा युवक शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करता रहा. उस युवक ने युवती को अपनी हवस का शिकार तो बना लिया लेकिन जब शादी की बात आई तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. अनाचार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मोतीलाल साहू है. जो पिछले तीन -चार सालों से मोहदी के जंगल में लगातार दुष्कर्म कर रहा था.

 

जब युवती ने इसका विरोध किया और परिवार एवं अन्य लोगों को दुष्कर्म की जानकारी देने की बात कही तो युवक ने युवती को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद आरोपी मोतीलाल साहू के खिलाफ युवती ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई.

मगरलोड पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी मोतीलाल साहू के खिलाफ अपराध क्रमांक 300/19  दर्ज किया है आरोपी का मोतीलाल साहू गांव भैंसमुंडी नगर पंचायत मगरलोड का रहने वाला है. आरोपी युवक पर धारा 376, 506 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज  किया गया है.