![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Patna Crime: वैलेंटाइन-डे प्रेमी जोड़ों और शादीशुदा कपल्स के लिए खास दिन होता है. इस दिन लोग खुलकर अपने प्यार का एक-दुसरे से इजहार करते हैं, लेकिन राजधानी पटना से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी में दूरियां आने पर पति ने अपनी जान दे दी. राजीव नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला पटना हाईकोर्ट के वकील अपनी पत्नी की नाराजगी को सहन नहीं कर पाए और वैलेंटाइन-डे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पटना हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहा था युवक
घटना शुक्रवार 14 फरवरी की देर शाम की है. पटना के राजीव नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि पाटलिपुत्र जंक्शन के पास गांधीनगर इलाके के हेरिटेज अपार्टमेंट में व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को फंदे से उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. घटना के समय फ्लैट में कोई नहीं था. मृतक की पहचान रूपेश कुमार के रूप में की गई है, जो पटना हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे.
कई महीनों से अलग रह रहे थे पति-पत्नी
पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि, रूपेश कुमार की 2022 में शादी हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही किसी वजह से पति-पत्नी के संबंध खराब होने लगे, दोनों में आपस में झगड़े होने लगे. झगड़े से तंग आकर रूपेश की पत्नी अपने मायके चली गई. तभी से रूपेश मानसिक तनाव में रह रहा था, जिससे उनका काम भी प्रभावित हो रहा था. फिलहाल दोनों पति-पत्नी कई महीनों से अलग-अलग रह रहे थे. डिप्रेशन में आकर शुक्रवार शाम को वकील रूपेश ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
‘मेरी मौत का कारण मैं खुद हूं’
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें लिखा है कि मेरी मौत का कारण मैं खुद हूं. पुलिस ने बताया कि, रात में ही एसएफएल की टीम को बुलाया और जांच की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का हम लोग इंतजार कर रहे हैं लेकिन प्रथम दृष्टया पूरा मामला आत्महत्या का लग रहा है सुसाइड नोट से भी यह साबित हो चुका है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पत्नी के अवैध संबंध से परेशान पति ने किया…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें