जगदलपुर। बीजापुर जिले के टेकुलगुडम में शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के शव को रिकवर कर जगदलपुर और बीजापुर ले जाया गया है. इनमें से 12 शहीद जवानों के शव को जगदलपुर एयरपोर्ट से डिमरापाल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम होगी. उसके बाद गॉड ऑफ ऑनर की तैयारी की जाएगी.

डीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा ने टेकुलगुडम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों के शहादत की पुष्टि है. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच साढ़े चार घंटों तक मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली भी हताहत हुए हैं. मारे गए नक्सलियों की बॉडी को ट्रेक्टरों में भरकर नक्सली ले गए हैं.

मुठभेड़ के बाद से टेकुलगुडम गांव के बीचों-बीच हुए गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मौके पर पहुंची सुरक्षा बलों की बैकअप टीम शहीद जवानों के शवों को मुख्यालय लाने की तैयारी कर रही है. नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल 30 घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें 7 का इलाज रायपुर और 23 का बीजापुर में चल रहा. सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है.

इसे भी पढ़े- अपडेट : नक्सल मुठभेड़ में 8 जवान शहीद, 30 घायल, 15 लापता, पीएम मोदी-शाह ने जताया दुख

मंत्री अग्रवाल ने की घायल जवानों से मुलाकात

नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मुलाकात करने के लिए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बीजापुर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायल जवानों से चर्चा कर घटना के साथ उपचार के संबंध में जानकारी हासिल की. उन्होंने बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों को निर्देशित किया. बता दें कि मुठभेड़ में घायल 23 जवानों का बीजापुर अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Read More : Raipur: Shops to be close at 6pm; strictness will be increased in night curfew; Collector issues new SOPs