रायपुर। बीजापुर के तर्रेम जंगल में हुए नक्सली मुठभेड़ में आठ जवान शहीद और 30 जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है. सात घायल जवान का इलाज रायपुर और 23 का बीजापुर में चल रहा है. बताया जा रहा है कि सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. दो शहीद जवानों के शव रिकवर कर लिये गए हैं. वहीं 15 से अधिक जवान अभी भी लापता है.

घटना स्थल के लिए बैकअप पार्टी भेजी गई है. बस्तर आईजी सुंदरराज ने बताया कि घटनास्थल के आसपास नक्सलियों के बटालियन की टीम के मौजूद होने का अभी भी अंदेशा है. बैकअप पार्टी सावधानी से आगे बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: अक्सर मार्च-अप्रैल में ही नक्सली क्यों खेलते हैं ‘खून की होली’, जानिए बड़ी घटनाएं ?

बताया जा रहा है कि जवानों ने भी 9 नक्सलियों को मार गिराया है. इसकी संख्या और बढ़ सकती है. एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़े- बीजापुर नक्सल हमला: करीब 25 जवानों के लापता होने की खबर, बढ़ सकती है शहीद जवानों की संख्या !

पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नक्सली मुठभेड़ में जवानों के शहीद होने पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि जवानों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा. ट्वीट कर पीएम मोदी ने कहा कि मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ है. वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.

छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन. राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा. मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है. हम शांति और प्रगति के लिए, इन दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. घायल जवानों के ठीक होने की कामना करता हूं.

सर्चिंग पर निकले थे जवान

बीजापुर एवं सुकमा से DRG, STF, CRPF एवं कोबरा के संयुक्त बल द्वारा नक्सलियों के गढ़ माने-जाने वाले दक्षिण बस्तर के इलाके में संयुक्त अभियान चलाया गया. इस अभियान में बीजापुर के तरॆम से 760, उसूर से 200 तथा पामेड़ से 195, सुकमा के मिनपा से 483 एवं नरसापुरम से 420 का बल रवाना हुआ था. दोपहर लगभग 12 बजे सुकमा-बीजापुर के सीमा पर सुकमा जिले के जगरगुंड़ा थाना क्षेत्र के जोनागुड़ा ग्राम के समीप नक्सलियों की PLGA बटालियन तथा तरेम के सुरक्षाबलों के मध्य मुठभेड़ हुई.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack