देश को आजाद कराने के सपने संजोए हुए भारत के सबसे युवा क्रांतिकारी शहीद खुदीराम बोस ने जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही मौत को गले लगा लिया. उस समय उनकी उम्र 19 साल भी नहीं हुई थी. देश की खातिर वीर खुदीराम ने अपनी जान न्योछावर कर दी. उनका जन्म 3 दिसंबर 1889 को पश्चिम बंगाल के मिदनापोर में हुआ था. खुदीराम बोस को 11 अगस्त 1908 को उन्हें फांसी दे दी गई थी. मुजफ्फरपुर षड्यंत्र में प्रफुल्ल चाकी के साथ उनकी अहम भूमिका रही थी.

 

क्रांतिकारी खुदीराम बोस को जब फांसी दी गई, उस समय वे मात्र 18 साल, 8 महीने और 11 दिन, 10 घंटे के थे. इस साहस के चरम ने उन्हें भारत के दूसरे सबसे युवा क्रांतिकारियों में से एक बना दिया. खुदीराम ने प्रफुल्ल चाकी के साथ, एक ब्रिटिश न्यायाधीश, मजिस्ट्रेट डगलस किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास उस गाड़ी पर बम फेंक कर किया था, जिसके बारे में उन्हें संदेह था कि उस गाड़ी के अंदर डगलस है. हालांकि मजिस्ट्रेट किंग्सफोर्ड एक अलग गाड़ी में बैठा था, और बम फेंकने के परिणामस्वरूप दो ब्रिटिश महिलाओं की मौत हो गई. गिरफ्तारी से पहले ही प्रफुल्ल ने खुद को गोली मार ली. खुदीराम को गिरफ्तार कर लिया गया और दो महिलाओं की हत्या के लिए मुकदमा चलाया गया, अंत में उन्हें मौत की सजा सुनाई गई. वह बंगाल के पहले स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे जिन्हें अंग्रेजों ने फांसी दी थी. इससे पहले खुदीराम को मजिस्ट्रेट को बयान देना था या घोषणा करनी थी, जिसमें उन्होंने हत्या की पूरी जिम्मेदारी ली, उन्हें यह नहीं पता था कि प्रफुल्ल मर गया था.

इसे भी पढ़ें – शहीद भगत सिंह का सबसे चर्चित लेख ‘मैं नास्तिक क्यों हूं’, क्या आपने पढ़ा ?

खुदीराम के बयान देने के बाद ही प्रफुल्ल का पार्थिव शरीर मुजफ्फरपुर पहुंचा. खुदीराम ने महसूस किया कि झूठ बोलना व्यर्थ होगा. उन्होंने प्रफुल्ल के शव की पहचान की और अंग्रेजों को सब-इंस्पेक्टर बनर्जी के साथ मुठभेड़ का विवरण भी मिला, लेकिन खुदीराम पर विश्वास करने के बजाय, अंग्रेजों ने शरीर से सिर काटकर बेहतर पुष्टि के लिए इसे कोलकाता भेजना अधिक उचित समझा. शहीद खुदीराम की लोकप्रियता का यह आलम था कि उनको फांसी दिए जाने के बाद बंगाल के जुलाहे एक खास किस्म की धोती बुनने लगे, जिसकी किनारी पर खुदीराम लिखा होता था और बंगाल के नौजवान बड़े गर्व से वह धोती पहनकर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े.

Read more – India Records 38,353 cases; Significant Rise in R Value Observed