सुप्रिया पांडे,रायपुर। शहर कांग्रेस कमेटी आज शहीदों को सलाम दिवस मना रही है. गलवान घाटी में शहीद हुए देश के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. एआईसीसी ने पत्र जारी कर समस्त कांग्रेसियों को शहीदों को सलाम दिवस मनाए जाने का अनुरोध किया था. जिसके बाद प्रदेश भर में जिला और ब्लॉक स्तर पर शहीदों को सलाम दिवस के रूप में मनाया गया. शहीदों को सलाम दिवस में शामिल हुए महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री ने कायराना का परिचय दिया है. देश में चल क्या रहा है. गृहमंत्री, विदेश मंत्री या फिर प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे है ?

एजाज ढेबर ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं हुआ है, फिर हमारे जवान कैसे शहीद हो गए. जब पाकिस्तान से लड़ाई हुआ था, तब प्रधानमंत्री ने बहुत बड़ी-बड़ी बातें कही थी, अब हम सब प्रधानमंत्री से पूछना चाहते है कि 22 जवान शहीद हुए आप कहां छुप के बैठे हैं. आपका कोई बयान नहीं आ रहा, क्या आप चाइना को मुंहतोड़ जवाब नहीं दे पा रहे हैं. पूरा देश आपका इंतजार कर रहा है. देश आपके साथ खड़ा है. एक-एक नागरिक इस लड़ाई में आपके साथ खड़ा है. आप एक बार इशारा तो कीजिए. लेकिन उनकी मंशा गलत है, इसलिए हम यहां पर शहादत दिवस मना रहे है. उन शहीदों को हम याद कर रहे है, जिन्होंने इस देश के लिए अपनी कुर्बानी दी.