वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने फरवरी 2024 में अपने कई मॉडल्स पर शानदार ऑफर देने की घोषणा की है. अगर आप इस खास मौके पर नई गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अच्छी बचत के साथ नई गाड़ी खरीद सकते हैं. यहां सभी मॉडल्स पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में बताने वाले हैं.

Maruti S-Presso

इस महीने ग्राहक मारुति एस-प्रेसो की खरीद पर 23,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट मिलता है. ध्यान देने वाली बात है कि इस कार के ऑटोमैटिक वैरिएंट पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह ऑफर केवल फरवरी महीने तक एस-प्रेसो के चुनिंदा मॉडल्स पर लागू है.

पॉपुलर Ignis पर 39 हजार तक की छूट

अगर मारुति की हैचबैक कारों की बात करें तो कंपनी की पॉपुलर इग्निस (MY2024) पर ग्राहकों को 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है. जबकि मारुति इग्निस (MY2023) पर ग्राहकों को 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है. इसके अलावा, मारुति बलेनो के अलग-अलग मॉडल पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस को मिलाकर 37,000 रुपये तक की छूट दे रही है.

Maruti Jimny और Baleno पर तगड़ा डिस्काउंट

मारुति जिम्नी MY2023 पर 1.5 लाख रुपये तक के ऑफर मिल रहे हैं। इसमें 3000 रुपये के एक्सचेंज और कोर्पोरेट ऑफर शामिल हैं. वहीं, बलेनो 2024 मॉडल 20,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है. इसमें 17,000 एक्सचेंज बोनस 2,000 कॉर्पोरेट छूट शामिल हैं.

Fronx पर भी 60 हजार का डिस्काउंट

कंपनी इस डिस्काउंट के क्रम में मारुति की बेस्ट सेलिंग फ्रोंक्स के 2024 मॉडल पर 30,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के अलावा 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है. जबकि कंपनी फ्रोंक्स के 2023 मॉडल पर 60,000 रुपये कैश डिस्काउंट के अलावा 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दे रही है. वही कंपनी अपनी पॉपुलर सव ग्रैंड विटारा के 2023 मॉडल पर 25,000 रुपये कैश डिस्काउंट के अलावा 50,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर दे रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें