मारुति (Maruti) ने अपनी प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप से 20 लाख (2 मिलियन) कारों की बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया है. कंपनी अपने नेक्सा शोरूम (Nexa Showroom) के जरिए इग्निस, बलेनो, एक्सएल 6, सियाज और ग्रैंड विटारा की बिक्री करती है. भारत में लॉन्च होने के बाद जिम्नी और फ्रोंक्स को भी नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से ही बेचा जाएगा.
युवाओं में NEXA पहली पसंद
मारुति सुजुकी नेक्सा के शोरूम देशभर के 280 शहरों में हैं. नेक्सा के कुल 440 शोरूम हैं. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) का मानना है कि नेक्सा के 50 पर्सेंट ग्राहक 35 साल से कम उम्र के हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि नेक्सा शोरूम में बिकने वालीं कारों का युवाओं में अच्छा क्रेज है. मारुति नेक्सा शोरूम में सबसे सस्ती हैचबैक इग्निस के साथ ही प्रीमियम हैचबैक बलेनो, मिडसाइज सेडान सिआज, 6 सीटर एमपीवी एक्सएल 6 और पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा बिकती है. इन सभी कारों की भारतीय बाजार में अच्छी डिमांड है.
इन कारों की होती है बिक्री
मारुति सुजुकी अपने नेक्सा डीलरशिप के जरिए बलेनो, इग्निस, सियाज, एक्सएल 6 और ग्रैंड विटारा की बिक्री करती है. साथ ही कंपनी अपनी जल्द बाजार में आने वालीं फ्रोंक्स एसयूवी और 5 डोर जिम्नी की बिक्री भी नेक्सा डीलरशिप के जरिए ही करेगी. नेक्सा लाइनअप के प्रॉडक्ट्स एडवांस तकनीक, इनोवेटिव फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन के साथ आते हैं. बलेनो और इग्निस स्टाइलिश हैचबैक कारें हैं, वहीं सियाज में बेहतरीन एलिगेंस और लग्जरी मिलती है. एक्सएल 6 एक बेहतरीन फीचर-पैक एमपीवी है और ग्रैंड विटारा में एक दमदार पावरट्रेन व ड्राइवट्रेन के साथ ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं.
बेस्ट सेलिंग कार है बलेनो
फरवरी 2023 में मारुति बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. बीते महीने इसकी 18,592 यूनिट्स बिकी हैं जबकि एक साल पहले फरवरी (2022) महीने में इसकी 12,570 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. सालाना आधार पर बलेनो की बिक्री में करीब 48 फीसदी का उछाल आया है. इसके साथ ही, यह नेक्सा डीलरशिप की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.
मारुति बलेनो की कीमत 6.56 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. यह चार ट्रिम- सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में आती है. इसमें 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन है, इसके साथ ही सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है. पेट्रोल पर यह इंजन 90 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है जबकि सीएनजी पर 77.49पीएस और 98.5एनएम आउटपुट देता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक