अगर आपने 3 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक Maruti Wagon R, Celerio और Ignis खरीदा है, तो आपके लिए जरूरी सूचना है. देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) रियर ब्रेक असेंबली पिन में संभावित गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए तीन मॉडल- वैगन आर, सेलेरियो और इग्निस की 9,925 इकाइयों को बाजार से वापस लेगी. कंपनी इन गाड़ियों को मुफ्त में ठीक करेगी. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है. प्रभावित वाहनों का विनिर्माण तीन अगस्त से एक सितंबर, 2022 के बीच हुआ है.

मारुति सुजुकी ने अपनी बीएसई फाइलिंग में कहा कि हमें ये संदेह है कि रियर ब्रेक असेंबली पिन (पार्ट) में एक खराबी है, जो सफर के दौरान काफी आवाज भी करता है. इस खराबी के कारण लॉन्ग टाइम के लिए ब्रेक के प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ सकता है. ग्राहकों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने डिफेक्टेड पार्ट की टेस्टिंग के लिए गाड़ियों को वापस बुलाने का फैसला किया है.

4 गुना बढ़ा है कंपनी का मुनाफा

बता दें कि मारुति सुजुकी के प्रॉफिट में भारी उछाल देखा गया है. प्री-फेस्टिव सीजन के दौरान रिकॉर्ड बिक्री के बीच मारुति सुजुकी ने मुनाफे में 4 गुना वृद्धि दर्ज की है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) शुद्ध लाभ बढ़कर 2,112.5 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ दो गाड़ियों का है, जिन्होंने मारुति सुजुकी की ‘किस्मत’ चमका दी.