दिल्ली। मारुति सुजुकी ने अपनी आइकानिक कार जिप्सी का उत्पादन क्या बंद किया। आफ रोडिंग के शौकीनों में मायूसी छा गई। अब कंपनी जिप्सी को रिप्लेस करने के लिए शानदार कार ला रही है।
मारूति यूरोप में हिट अपनी आफरोडर कार जिमनी को भारतीय बाजार में लांच करेगी। इसका उत्पादन इस साल मई से शुरू किया जाएगा। इसे मारुति के गुजरात स्थित साणंद प्लांट में बनाया जाएगा। कंपनी की योजना है कि उत्पादन शुरू करने के छह महीने के बाद इसे बाजार में लॉन्च किया जाए।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो इस साल दीवाली के आसपास या फिर अगले साल की शुरूआत में जिमनी भारतीय बाजार में लोगों के लिए उपलब्ध होगी। जिमनी में  ब्रेजा और अर्टिगा वाला गियरबॉक्स और इंजन मिलेगा। माना जा रहा है कि जिमनी में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर, के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 104 बीएचपी की पीक पावर और 138 एनएम का टॉर्क देता है। रिअर व्हील ड्राइव जिमनी में 4-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स मिलेगा, वहीं टॉप वेरियंट्स में 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर से लैस ये गाड़ी होगी।