विप्लव गुप्ता, पेन्ड्रा। पत्नी ऋचा जोगी के जाति प्रमाणपत्र को लेकर उपजे विवाद के बाद उठी आशंकाओं के मद्देनजर अब छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं।

मीडिया से बातचीत में अमित जोगी ने कहा कि जब देश में कानून का राज्य, संविधान का राज समाप्त हो जाए ऐसे में लोगों के पास न्याय के मंदिर में जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं दिखता। मेरी जाति का फैसला असली अदालत में होगा, भूपेश बघेल की नकली अदालत में नहीं होगा या तो मरवाही की जनता के सामने असली अदालत में होगा। जैसा कि हमेशा होते आया है माननीय न्यायालय में। भूपेश बघेल की नकली अदालत में नहीं होगा, मैं उस नकली अदालत के एक फैसले को नहीं मानूंगा।

वही प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मरवाही में त्रिकोणी मुकाबले से इंकार किया है उनका कहना है कि जनता कांग्रेस चुनाव लड़ेगी या नहीं लड़ेगी ये तो रिटर्निंग ऑफिसर तय करेंगे। उनका फॉर्म रहेगा नहीं रहेगा ये चुनाव अधिकारी तय करेंगे। अभी सुनने में आ रहा है कि वो जनता कांग्रेस कोर्ट गया है। बाद में पता चलेगा कि वो चुनाव में भाग ले पाते हैं या नहीं।