विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। मरवाही में चुनाव की तारीख नजदीक आते ही कांग्रेस और भाजपा के बीच वार और पलटवार होने लगे हैं. ताजा घटनाक्रम में भाजपा ने आचार संहिता के उल्लघंन को लेकर जिला प्रशासन के साथ जिला शिक्षा अधिकारी की केंद्रीय पर्यवेक्षक से की है. डीईओ पर कांग्रेस के पक्ष प्रचार प्रसार करने के साथ शिक्षकों को भी कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने के लिए दबाव बनाए जाने का आरोप है.

चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल, सह प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी व जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने केंद्रीय पर्यवेक्षक से शिकायत करते हुए मरवाही में निष्पक्ष चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की नियुक्ति की मांग की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल ने बताया कि  केंद्रीय पर्यवेक्षक से हमने जिला प्रशासन और जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय की शिकायत की है. शिक्षा अधिकारी स्थानीय हैं, और तमाम शिक्षकों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमने केंद्रीय पर्यवेक्षक से कहा कि जिला प्रशासन खुद घरों में जाकर साडी और शाल बाँट रहा है, इसकी शिकायत भी की है. हमने स्वयं जाकर वेरिफिकेशन करने के लिए आग्रह किया है. इसके साथ हमने सभी बूथों पर केन्द्रीय सुरक्षा बल की नियुक्ति करने की बात कहीं. इस पर हमें आश्वासन मिला है.