विप्लव गुप्ता, पेन्ड्रा। मरवाही सीट जीतने के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अंतिम दौर के प्रचार के लिए खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां मोर्चा संभालने जा रहे हैं। वे तीन दिन लगातार 29, 30 और 31 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में धुआंधार प्रचार करेंगे। इस दौरान वे विधानसभा क्षेत्र में 7 सभाएं लेंगे। मुख्यमंत्री के अलावा पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में 29 अक्टूबर को तीन सभाएं करेंगे।

आपको बता दें मरवाही विधानसभा सीट उपचुनाव में सप्ताह भर का ही समय रह गया है। ऐसे में पार्टी कोई भी हील हवाला करके किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती। लिहाजा क्षेत्र में पीसीसी के पदाधिकारियों के अलावा मंत्रियों और विधायकों ने भी यहां मोर्चा संभाला हुआ था।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के पश्चात यह सीट खाली हुई थी। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के उपचुनाव से बाहर होने की वजह से अब यहां भाजपा और कांग्रेस में ही सीधी मुकाबला है।