मरवाही। मरवाही विधानसभा उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को अजीत जोगी के गृहग्राम जोगीसार पहुंचे. सभा में सीएम बघेल ने कहा कि गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही पर्यटन की दृष्टि के काफी संपन्न इलाका है. इसे पर्यटन जिला के रूप में विकसित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि क्षेत्र में राजमेढ़गढ़ घना जंगल है, यही नहीं यहां माधव राव सप्रे जैसी विभूतियों ने निवास किया है, जिसे ध्यान में रखते हुए इनके नाम पर योजनाएं बनाई जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने 15 साल के कार्यकाल में रमन सिंह कभी जोगीसार नहीं आए. उन्होंने कई जिले बनाये लेकिन गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को नहीं. एक तरफ रमन सिंह के 15 साल की सरकार तो एक तरफ हमारी 22 महीने की सरकार है.

सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंत्री मो. अकबर के अलावा अमरजीत भगत, मंत्री जय सिंह अग्रवाल, कवासी लखमा के साथ सांसद ज्योत्सना महंत और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद हैं. इसके पहले सभा को संबोधित करते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि भाजपा सिर्फ़ वादा करने वाली पार्टी है. लेकिन वादा पूरा नहीं करती. रमन सिंह 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे, लेकिन आदिवासियों को गाय नहीं दे पाए. इसी मोदी ने कहा था कि 15 लाख देंगे, 2 करोड़ को लोगों को रोजगार मिलेगा. लेकिन कोई वादा पूरा नहीं हुआ. मोदी सबसे तेज फेंकने वाले नेता हैं.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अब 36 में 23 वादे पूरे हो चुके हैं. कर्जा माफी, 25 सौ रुपये में खरीदी, वनोपज के समर्थन मूल्य वृद्धि, जैसे कई वादे शामिल है. वन अधिकार पट्टा बाँटने में छत्तीसगढ़ नंबर वन है. छत्तीसगढ़ 31 वनोपज खरीद रही है. किसान न्याय योजना के तहत किसानों को अंतर राशि दी जा रही है. मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि जोगीसार एक प्रमुख गांव है, लेकिन यह विकास में काफी पिछड़ा है. अब इस गाँव का, इस इलाके का विकास करना है. मोहन मरकाम ने कहा कि भूपेश सरकार रोजगार देने का काम कर रही. रमन सिंह आउटसोर्सिंग करते रहे, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्थानीय लोगों को रोजगार दे रहे हैं. भाजपा लबरा पार्टी है.

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिला बनाया है. जो मांग वर्षों की जा रही थी उसे मुख्यमंत्री बघेल ने साल भर में पूरा कर दिया. किसानों को मजबूत करने का काम भी उन्होंने किया है. कोरोना संकट में राज्य में आर्थिक तंगी देखने को नहीं मिली. आज राज्य तरक्की की राह पर है. सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि मरवाही मेरे लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने इसे जिला बनाया है. आज यह इलाका तरक्की की ओर है. मरवाही से कांग्रेस को जरूर जिताएं.