विप्लप गुप्ता, पेण्ड्रा। मरवाही उपचुनाव में चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में कांग्रेसी भाजपा दोनों पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गुरुवार को तीन सभाएं होंगी, जिसमें डोंगरिया के बाद कोटगार और फिर अजीत जोगी के गृहग्राम जोगीसार शामिल है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डोंगरिया की सभा में गौरेला-पेंड्रा जिले की गौरवशाली इतिहास को दोहराते हुए उन्हें सवारने की बात की, वहीं पूर्ववर्ती रमन सरकार पर हमला बोलते हुए अपने 15 साल के शासनकाल के दौरान मरवाही को उपेक्षित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रमन सरकार न विकास यात्रा ने निकाली, लेकिन मरवाही तक विकास नहीं पहुंचा. मरवाही में अपनी जीत के प्रति आश्वस्त भूपेश बघेल ने कहा कि हम प्रदेश में जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे और मरवाही में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता की मेहनत रंग लाएगी. मरवाही में विधायक देंगे.

कांग्रेस विधायकों के मरवाही उपचुनाव के दौरान दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे पास विधायक हैं इसलिए वे यहां आ रहे हैं, जबकि मरवाही विधानसभा में जोगी परिवार द्वारा निकाली जा रही न्याय यात्रा और जोगी फैक्टर के काम करने के दावे पर उन्होंने कहा कि जो पार्टी चुनाव लड़ रही है, वही मैदान में है. जो मैदान में नहीं है, उससे कोई लड़ाई नहीं. वहीं अमित जोगी द्वारा स्वयं की जाति पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपनी जाति स्वयं बताता है. किसी की जाति मैं क्या बताऊँ. उसे उन्हें स्वयं प्रणाम देना होगा. वहीं आदिवासी महिला के अपहरण को लेकर सुर्खियों में आए कांग्रेस अध्यक्ष पुत्र पर कार्रवाई की बात पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा.