रायपुर। मरवाही विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के. के ध्रुव ने बीजेपी प्रत्याशी को हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. उनकी जीत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई मंत्रियों ने बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मरवाही का उपचुनाव महज विधायक चुनने का चुनाव नहीं था, बल्कि यह मरवाही के साथ बीते 18 सालों तक हुए छल को जनता द्वारा लोकतांत्रिक जवाब देने की परीक्षा थी. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मरवाही की जनता ने इस परीक्षा को प्रचंड बहुमत से उत्तीर्ण किया है.
मरवाही का उपचुनाव महज विधायक चुनने का चुनाव नहीं था बल्कि यह मरवाही के साथ बीते 18 सालों तक हुए छल को जनता द्वारा लोकतांत्रिक जवाब देने की परीक्षा थी।
मुझे खुशी है कि मरवाही की जनता ने इस परीक्षा को प्रचंड बहुमत से उत्तीर्ण किया है।
डॉ के. के ध्रुव जी को बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/ZNYulJV3ZV
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 10, 2020
छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर मरवाही की जनता ने लगाई मुहर, गढ़वो नवा छत्तीसगढ़ के बढ़ते कदम के लिए मुख्यमंत्री भूपेश, संगठन के मुखिया मोहन मरकाम के साथ सभी को हार्दिक बधाई. के के ध्रुव मरवाही की जनाकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर मरवाही की जनता ने लगाई मुहर, गढ़वो नवा छत्तीसगढ़ के बढ़ते कदम के लिए मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी, संगठन के मुखिया @MohanMarkamPCC जी के साथ सभी को हार्दिक बधाई ।
के के ध्रुव जी मरवाही की जनाकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे। pic.twitter.com/ZaBIIkEq9W
— P L Punia (@plpunia) November 10, 2020
शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने केके ध्रुव को बधाई देते हुए कहा कि ये मरवाही की जनता की जीत है, वहां के कार्यकर्ता की जीत है.
जीत का कारण मुख्यमंत्री का अच्छा नेतृत्व, सफल योजना और प्रदेश का विकास है, जिसे मरवाही की जनता ने साफ़ कर दिया है. मंत्री ने कहा कि जैसे मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के दौरान जीत का अंतर बताएं, बिल्कुल सही साबित हुआ है.
इसे भी पढ़ें- मरवाही सीट पर तोड़ा जोगी परिवार का वर्चस्व, जानिए इतिहास रचने वाले कांग्रेस के डॉ. केके ध्रुव के बारे में…
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मरवाही आज़ादी के बाद से कांग्रेस का गढ़ है और रहेगा. सरकार बनने से पहले सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष के रूप में वहां गए थे और जिला बनाने की घोषणा की थी. सरकार बनने के बाद पहला जिला बनाया गया. उसके बाद करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए गए. इसलिए मरवाही की जनता ने बेहतर नेतृत्व को चुना है.
बता दें कि मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव ने 83372 मत हासिल किए. वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह ने 45240 मत हासिल किए. इस तरह डॉ. ध्रुव ने 38132 मतों के अंतर से मरवाही सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है.