पेंड्रा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. आने वाले 3 नंवबर को वोटिंग होगी. उससे पहले ही राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है. मरवाही विधानसभा पिछले 20 सालों में अजीत जोगी परिवार का गढ़ रहा है, लेकिन इस बार वो चुनाव की सियासी रण से बाहर है. ऐसे में यह उपचुनाव बेहद खास और दिलचस्प हो गया है.

चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने भाजपा और अमित जोगी पर बेहद ही गम्भीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि भाजपा और जोगी परिवार के बीच 10 करोड़ की डील हुई है. अंतागढ़ की तरह मरवाही उपचुनाव को लेकर भी दोनों ने सांठगांठ की है.

जेसीसी-जे अध्यक्ष अमित जोगी ने इन आरोपों पर कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं, वो कौन हैं मैं तो जानता ही नहीं ? काश, ऐसी डील कोई होती तो मैं बताता कि हम तो यहां चुनाव भी नहीं लड़ रहे हैं.

बता दें कि उपचुनाव के आखिरी समय में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े दिग्गज नेता मैदान में उतरकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. जब मैदान में नेता उतरते हैं, तो ऐसे राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप सुनने को मिलते ही रहता है. खैर जनता का क्या मूड है, वो 3 नवंबर को ईवीएम में कैद हो जाएगा. जिसके नतीजे 10 नंबवर को सबके सामने होंगे.