विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट मरवाही में चुनाव प्रचार भी अब हाईटेक होने जा रहा है. प्रचार अभियान में नाच, गाना-झंडा बैनर के साथ अब डिजिटल माध्यमों का भी उपयोग शुरू हो गया है. ऐसे ही चुनाव रथ-गाड़ियां अब मरवाही विधानसभा के गांव गली में घूमेगी, जिसमें वोट की अपील की जाएगी. कांग्रेस ने आज चुनाव प्रचार अभियान में अपने दो डिजिटल रथों को उतारा है. रथ में भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का उल्लेख किया गया है. साथ ही गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला बनाकर जो बड़ी सौगात दी गई है उसका भी उल्लेख किया गया है.

कांग्रेस का मानना है कि इस रथयात्रा यात्रा के माध्यम से जन-जन तक सरकार की योजनाएं और विकास परख बातों को सीधे समझ पाएंगे. दरअसल, छत्तीसगढ़ में बुलाए गए विधानसभा सत्र की वजह से मरवाही प्रचार में आए विधायकों और मंत्रियों को विधानसभा में उपस्थित होने रायपुर जाना पड़ेगा. इस दौरान प्रचार प्रसार में कहीं कोई कमी ना रह जाए इसलिए प्रचार हाईटेक माध्यमों से कांग्रेस करेगी.

इसके साथ ही 28 एवं 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की सभा में भी मरवाही विधानसभा में होनी है, जिसके लिए स्थल का चयन तो नहीं किया गया है, लेकिन मरवाही में मुख्यमंत्री की सभाओं को लेकर काफी आशान्वित हैं, उनका मानना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा कांगेस प्रत्याशी के जीत की राह को प्रशस्त करेगा.