नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज मरवाही उपचुनाव के तारीख का ऐलान कर दिया है. मरवाही में 3 नवंबर को चुनाव होगा. वहीं नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. आयोग की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो गई है.

9 अक्टूबर को नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. 17 अक्टूबर को स्कूटनी की जाएगी. 19 तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

मरवाही विधानसभा से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी-

मरवाही विधानसभा (24)

पोलिंग बूथ – 286

कुल मतदाता – 1 लाख 91 हजार 244

पुरुष मतदाता – 93हजार 843

महिला मतदाता – 97हजार 397

पुरुष मतदाता की अपेक्षा महिलाओं की संख्या 3554 अधिक है.

मरवाही विधानसभा क्षेत्र 24-मरवाही उप निर्वाचन 2020 में मतदान केन्द्रों पर वोटर सेल्फी जोन बनाए जाएंगे. 10 उत्कृष्ट सेल्फी को पुरस्कार मिलेगा. मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने मरवाही विधानसभा उप चुनाव में सेल्फी पॉइंट बनाया गया

गौरतलब है कि प्रदेश में कांग्रेस 69 सीटों पर काबिज है. वहीं भाजपा 14, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) 4 व बहुजन समाज पार्टी 2 सीट पर जीत हासिल की है. वहीं एक सीट रिक्त है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही की सीट खाली हो गई है. इस सीट पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को चुनावी मैदान में होंगे. वहीं कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. लेकिन कांग्रेस ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. जल्द ही प्रत्याशी की घोषणा हो सकती है. वहीं भाजपा ने भी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.