विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस के धुआंधार प्रचार अभियान में स्टार प्रचारक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोटमी में छत्तीसगढ़ियां अंदाज में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिला बनाकर विकास की मुख्यधारा में शामिल करने की बात कहते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को विधानसभा तक भेजने के लिए वोट देने की अपील कर रहे हैं.

मरवाही में जोगी फैक्टर पर उठे सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मरवाही में जोगी को 72000 वोट मिले थे. इस बार वो चुनाव में नहीं है, जिसे यह वोट मिलेगा वह चुनाव जीतेगा. वहीं जोगी के जाति मामले पर उपजे विवाद एवं जाति एवं नामांकन निरस्त होने के बाद चुनाव नहीं लड़ने पर कहा कि भाजपा स्वयं चुनौती दे रही थी, और आज सहानुभूति बटोरने का काम कर रही है, यह हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि जाति का मामला नियम से चलता है, कांग्रेसी-भाजपा से नहीं. वही कार्यकर्ताओं में उपजे असंतोष पर पर उन्होंने कहा कि असंतोष दिल मांगे मोर का रहता है. हर कार्यकर्ताओं की अपेक्षा होती है कि सरकार जब उनकी है तो उनकी पूछ परख हो.