विप्लव गुप्ता, पेन्ड्रा। मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी चयन को लेकर उठा विवाद और भी गहराता जा रहा है। चुनाव प्रचार की कमान संभाले जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के पास आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के सरपंच संघ ने मंच पर आकर अपना ज्ञापन सौंपा और संभावित प्रत्याशी केके ध्रुव के स्थान पर भेजे गए पैनल में से ही किसी को प्रत्याशी बनाने की मांग की है।

मरवाही उप चुनाव की घोषणा के बाद से मुख्यमंत्री इस चुनाव को लेकर काफी संजीदा है एवं लगातार मरवाही के विकास को लेकर लगातार घोषणाओं पर घोषणा कर चुके हैं। साथ ही प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल लगातार जिले के दौरे पर हैं। संगठन के शीर्ष नेता चार-पांच दिन मरवाही में ही सबसे सलाह मशविरा कर चुके हैं। संभावित प्रत्याशियों से पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने वन टू वन चर्चा एवं इंटरव्यू भी किया था। इस दौरान उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से संभावित प्रत्याशी के रूप में मरवाही में पदस्थ चिकित्सक डॉक्टर केके ध्रुव का नाम प्रमुखता से सामने आने के बाद जिले के कांग्रेस समर्थित स्थानीय आदिवासी समुदाय एवं सरपंच संगठन इसे लेकर काफी मुखर हुआ है और कल पेंड्रा के भाड़ी में बेठक कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को भी पत्र लिखकर 1 दिन का समय दिया था कि प्रत्याशी हमारे बीच से ही घोषित किया जाए नहीं तो सरपंच संगठन मरवाही में अपना निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार देगी।

आज दमदम पहुंचे प्रभारी मंत्री से मिलने सरपंच संघ पहुंचा और कार्यक्रम के दौरान ही मंच पर बैठे मंत्री को ज्ञापन सौंपा। सरपंच संघ की मांग है कि मरवाही से प्रत्याशी के रूप में गए 14 नामों में से ही किसी एक नाम का ही चयन किया जाए। कांग्रेसियों से संभावित प्रत्याशी केके ध्रुव बाहरी हैं इसलिए उन्हें प्रत्याशी ना बनाया जाए। सरपंच संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम 1 दिन का समय दे रहे हैं अन्यथा हमारा प्रत्याशी मैदान में उतरेगा। वहीं मामले पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि प्रत्याशी का निर्धारण हाईकमान एक-दो दिन में कर देगा। कांग्रेश में बहुत से नेता हैं और दावेदार हैं पर टिकट किसी एक को मिलता है असंतोष जैसी कोई बात नहीं ह