सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। मरवाही उपचुनाव के लिए छजकां प्रत्याशी अमित जोगी और ऋचा जोगी का नामांकन निरस्त किये जाने पर जहां कांग्रेस ने इसका स्वागत किया है, वहीं भाजपा ने सरकार पर निशाना साधा है और इसे षड़यंत्र करार दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि सरकार घबराई हुई है, चुनाव लड़ना नहीं चाहते। जाति प्रमाण निरस्त कर नामांकन रद्द कराने एक षड़यंत्र है।

उन्होंने कहा लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है। लेकिन सरकार प्रत्यशियों को चुनाव लड़ने नहीं देना चाहती। मरवाही में 6 मंत्रियों और 50 विधायकों की तैनाती ये बताता है कि सरकार डरी हुई है। इस तरह के फैसलों से लगता है कि मरवाही से कांग्रेस की जमीन खिसक गई है।