विप्लव गुप्ता,पेंड्रा। एक ओर मरवाही तहसीलदार टीडी मरकाम ने अपने साथ लूट होने की शिकायत मरवाही थाने में दर्ज करवाई है. शिकायत में कहा गया है कि 6 लोगों ने उन्हें रोककर मारपीट की और 11 हजार रुपए लूट ली. वहीं दूसरी ओर जनपद सदस्य और सरपंच पति के साथ कुछ पंचों ने भी थाने में शिकायत दर्ज करवाया है कि तहसीलदार ने पीएम आवास योजना के लिए रेत ले जाने के एवज में पैसे लिए है. जिसकी शिकायत हमने की तो तहसीलदार ने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस तरह दोनों ही ओर से एक दूसरे के खिलाफ थाने में लूट और अवैध वसूली की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

मरवाही तहसीलदार तुलसीदास मरकाम के अनुसार आज शिकायत के बाद जब तहसीलदार मरवाही क्षेत्र के गुल्लीडांड गए हुए थे, तभी वहां से सोन नदी से ट्रैक्टर में रेत लोड कर जा रहे ट्रैक्टर को उन्होंने रोका जिसके बाद अर्जुन सिंह और जीतेंद्र अपने छह साथियों ने उनके साथ मारपीट की औऱ जेब में रखे 11 हजार रुपए लूट लिए.

वहीं मामले में मरवाही थाने में जनपद सदस्य और सरपंच पति के साथ कुछ पंचों ने एक शिकायत दर्ज कराई है जिसके अनुसार मरवाही तहसीलदार डीडी मरकाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ले जा रहे रेत के बदले में उनसे मोटी रकम की मांग करते हैं. पहले भी कई बार रुपए दिए जा चुके हैं और आज सुबह भी जब ट्रैक्टर रेत लेकर जा रहा था तो तहसीलदार मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ट्रैक्टर रोक लिया साथ ही ट्रैक्टर छोड़ने के साथ रुपयों की मांग को लेकर गाली गलौज करने लगे. पहले 15 हजार से शुरुआत हुई बाद में मामला 5 हजार में आकर खत्म हुआ. ट्रैक्टर मालिक और सरपंच पति अर्जुन सिंह के अनुसार तहसीलदार ने कहा कि यदि यहां मामला निपटाओगे तो 5 हजार में निपट जाएगा. थाने में गया तो 35 हजार लगेगा. जब ट्रैक्टर मालिक रुपए देने में असमर्थता जाहिर करने लगा सब तहसीलदार ने ट्रैक्टर को थाने लाकर खड़ा कर दिया.

जनपद सदस्य रोहित पनरिया ने बताया कि उससे 7 हजार तहसीलदार ने ट्रेक्टर छोड़ने के एवज में लिए हैं. जबकि 1 सप्ताह पहले भी रेत से भरी ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 5 हजार जनाब ले चुके हैं. हम लोगों ने जब इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई, तो लूटपाट की झूठी शिकायत करने पहुंचे है.

हालांकि मरवाही थानेदार के साप्ताहिक अवकाश में होने की वजह से मामले की जांच आज नहीं सकी है. प्रशासन की ओर से अतिरिक्त कलेक्टर बी सी साहू इस पूरे मामले की जांच के लिए नियुक्त कर दिए गए हैं. जो कल सुबह पूरे मामले की तथ्यात्मक जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.