अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले में पशुओं खासकर गौमाता के विरूद्ध हो रहे अत्याचार, तस्करी, व अमानवीय व्यवहार से लोगों में आक्रोश फैल रहा था. इसके चलते किसी भी समय विकट स्थिति उत्पन्न हो सकती थी. इसे देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी विजय अग्रवाल ने विशेष पहल की. उन्होंने विश्व हिंदू परिषद, गौ सेवक व मसीह समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की और एक सौहारर्द्रपूर्ण वातावरण में सामाजिक समरसता, भाईचारा और शांति कायम करने की पहल की. इसमें एक बड़ी सफलता मिली.

आज विश्व हिन्दू परिषद व गौ सेवकों की अगुवाई में विश्रामपुर में मसीह समाज के पदाधिकारियों के साथ समाज जनों ने बैठक की और सभी ने गौमाता की तस्करी रोकने, गौमांस व नशे के सामान की बिक्री कर अशांति का वातावरण फैलाने वाले आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर प्रशासन को सहयोग देने का संकल्प लिया. इस अवसर पर गौ सेवक छत्तीसगढ़ प्रमुख ओमेश बिसेन, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, ईसाई समाज के नितिन लारेंस सहित बड़ी संख्या में समाज के पादरियों के साथ समाज के लोग उपस्थित थे.

गौ सेवक के रायपुर छत्तीसगढ़ प्रमुख ओमेश बिसेन ने बताया कि गौ तस्करी में गणेशपुर व विश्रामपुर का नाम सामने आ रहा था, जिसमें सौहार्द व शांति का वातावरण दूषित हो रहा था. इसे लेकर आज समाज के प्रमुखों व सामाजिक लोगों के साथ बैठक हुई, जिसमें सभी ने संकल्प लिया और गौ तस्करी सहित गौमांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की बात कही. विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिले में गौमांस की बिक्री व गौ तस्करी का मामला आ रहा था, जिसमें आज विश्व हिन्दू परिषद की अगुवाई में विश्रामपुर में मसीह समाज के लोग इकट्ठा हुए और संकल्प लिया कि इस तरह के अनैतिक काम करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई में हम प्रशासन का साथ देंगे और गौमाता की रक्षा करेंगे. मसीह समाज के नितिन लारेंस ने कहा कि बहुत अच्छा पहल हुआ है. इससे समाज में शांति स्थापित होगा और एक सौहार्द स्थापित होगा. अनैतिक काम करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई में समाज प्रशासन का साथ देगा.

हड्डी गोदामों और पशु मेले पर लगी रोक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज मामले को लेकर प्रेसवार्ता लिया और बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी की अगुवाई में पुलिस पशु क्रूरता और गौ-तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है. बलौदाबाजार भाटापारा जिले के विश्रामपुर, गणेशपुर, झनकपुर और किरवई में पशु क्रूरता की अधिक शिकायतों को देखते हुए प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए हैं, जिनमें हड्डी गोदामों को बंद करना, पशु मेला निरस्त करना और अपराधियों पर संगठित अपराध की धाराओं में केस दर्ज करना शामिल है.

एसपी ने बताया, पिछले पांच वर्षों में बलौदा बाजार-भाटापारा जिले में पशु क्रूरता और पशु तस्करी के 19 मामले दर्ज किए गए हैं. इन अपराधों को रोकने के लिए विशेष रूप से सिमगा क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर और विश्रामपुर में चार हड्डी गोदामों को एसडीएम सिमगा द्वारा लोक न्यूसेंस के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इन गोदामों का संचालन पूरी तरह से बंद हो। बता दें कि ग्राम किरवई में पिछले 50 वर्षों से संचालित हो रहे पशु मेले को भी निरस्त कर दिया गया है। यह निर्णय ग्राम सरपंच के प्रतिवेदन के आधार पर जनपद सीईओ सिमगा द्वारा लिया गया।

गणेशपुर में खुला पुलिस सहायता केंद्र

जिले में पशु क्रूरता पर कड़ी निगरानी रखने के लिए ग्राम गणेशपुर में 26 फरवरी को पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। यहां एक इंसपेक्टर, एक हवलदार व चार आरक्षको की तैनाती की गई है। यह केंद्र पशु तस्करी और अवैध गतिविधियों पर नजर रखेगा। इसके अलावा, गौ-तस्करी में संलिप्त आरोपियों के बैंक खातों की जांच की जा रही है ताकि उनके मनी ट्रांजैक्शन का पता लगाया जा सके। जिले में ढाबों, होटलों और सरायों की भी नियमित रूप से चेकिंग की जा रही है ताकि अवैध गतिविधियों को रोका जा सके।

किरवई में अब नहीं लगेगा पशु बाजार

बता दें कि पशु क्रूरता के मामलों में संलिप्त ईलू मसीह उर्फ साहिल मसीह निवासी गणेशपुर को जिलाबदर किया गया है। प्रशासन ने संगठित अपराध की धाराओं में भी कई आरोपियों पर कार्रवाई की है। वर्ष 2021 से अब तक कुल 19 मामलों में 46 आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है। इन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीणों को पशु क्रूरता के खिलाफ शपथ दिलाई गई है। साथ ही, विश्रामपुर और गणेशपुर में पशु तस्करी के मामलों को रोकने के लिए एक विशेष समिति गठित करने की अनुशंसा जिला कलेक्टर को भेजी गई है। साथ ही ग्राम किरवई में पशु बाजार लगता था, जिसे बंद करवा दिया गया है। आगे जैसी भी सूचना मिलेगी कार्रवाई की जाएगी.