Masik Shivratri 2024 : हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. मई के महीने में 6 तारीख को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा.

इस दिन भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने के लिए कुछ आसान उपाय कर सकते हैं. इन उपायों को करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और आपके जीवन की बड़ी से बड़ी परेशानी दूर होती है.

  1. मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का दूध से अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में मौजूद चंद्र दोष दूर होता है, इसके साथ ही अगर आप जरूरतमंद लोगों को इस दिन दूध दान करते हैं तो आपके पारिवारिक और वैवाहिक जीवन की कई समस्याएं दूर हो जाती हैं.
  1. मासिक शिवरात्रि के दिन आप व्रत न भी रख पाएं तब भी शिव जी के मंत्रों का जप आपको करना चाहिए.इस दिन भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र  ‘ऊँ नमः शिवाय’ का जप करने से भी आपको शिव कृपा मिलती है. भगवान शिव को भोलेनाथ भी कहा जाता है और अगर सच्चे दिल से मासिक शिवरात्रि पर आप शिव जी के मंत्रों का जप करते हैं, तो आपकी सभी मनोकामनाएं भोले बाबा पूरी कर देते हैं.
  2. मासिक शिवरात्रि के दिन अगर आप गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं तो आपके प्रेम जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं. इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में प्रेम और सामंजस्य बनाए रखने के लिए विवाहित लोग भी ये उपाय कर सकते हैं.
  3. अगर आप संतान को लेकर चिंतित हैं या संतान नहीं हो पा रही है तो आपको मासिक शिवरात्रि के दिन आटे के 11 शिवलिंग बनाकर 11 बार इनका जलाभिषेक करना चाहिए.
  4. मासिक शिवरात्रि के दिन अगर आप भगवान शिव की पूजा के बाद शाम के समय शिवलिंग पर रुद्राक्ष अर्पित करते हैं, तो आपके जीवन की कई समस्याओं का अंत हो जाता है.