अजय शास्त्री, बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडल मुख्यालय में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बुधवार रात मंझौल बाजार के गांधी टोला मोहल्ले में 2 बाइक सवार करीब 4 बदमाशों ने एक घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई, जब तक घरवालों ने पुलिस को सूचना दी, तब तक नकाबपोश बदमाश फरार हो गए.

कई राउंड की फायरिंग

दरअसल, फायरिंग की यह घटना मंझौल थाना क्षेत्र के चट्टी रोड स्थित स्वर्गीय राम नारायण महतो के पुत्र सुंदर महतो के घर पर हुई. सूचना मिलते ही मंझौल थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. घरवालों ने बताया कि बदमाशों ने खिड़की और दरवाजे पर करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग की. नकाबपोश होने के कारण किसी की पहचान नहीं हो सकी. फायरिंग की वजह भी स्पष्ट नहीं हो पाई है. 

भाग निकले बदमाश

पुलिस ने घटनास्थल से 4 पिलेट और खोखा बरामद किया है, जांच जारी है. मंझौल थाना क्षेत्र में पिछले 6 महीने में हत्या, चोरी, लूट, छिनतई और गोलीबारी की कई घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद इसके, पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. इससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है. जिस घर पर फायरिंग हुई, वह गली बाजार की 2 मुख्य सड़कों से जुड़ा है. इसी का फायदा उठाकर बदमाश एक रास्ते से आए और दूसरे रास्ते से भाग निकले. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: श्राद्ध का भोज खाने से 250 लोग हुए बीमार, जानें पूरा मामला