निशा मसीह, रायगढ़. जिले में एसिड अटैक का एक मामला सामने आया है. जहां एक छात्रा पर कुछ बदमाशों ने एसिड फेंक दिया. हमले में छात्रा का चेहरा झुलस गया है. घायल छात्रा का इलाज रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है, जब छात्रा स्कूल जा रही थी. तभी बाइक सवार बदमाशों ने छात्रा पर एसिड फेंक दिया. एसिड छात्रा के चेहरे पर गिरा है, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई.
पुसौर विकासखंड के शंकरपाली गांव की रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा शुक्रवार को स्कूल जा रही थी, तभी घर से कुछ ही दूरी पर एक बाइक पर दो युवक आए, उसका रास्ता रोक दिया. दोनों युवकों का मुंह बंधा हुआ था. इसी बीच एक युवक शीशी निकाल उसका ढक्कन खोलने लगा, इससे पहले कि छात्रा कुछ समझ पाती युवक चेहरे पर एसिड फेक कर वहां से फरार हो गए.
एसिड छात्रा के चेहरे के कुछ हिस्से और गले पर पड़ा. आवाज सुनकर स्थाानीय लोग मौके पर पहुंचे और छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे शनिवार को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
पीडि़ता ने बताया कि कुछ दिन पहले भी एक युवक ने उस पर कुछ केमिकल फेंका था. जिसकी कुछ बूंदे ही कपड़ों पर पड़ी थी. वो स्पॉट काला हो गया था. छात्रा इस बात को अनदेखा कर दी थी, जिसका आज ये भयक रूप देखने को मिला. छात्रा का कहना है कि उसका किसी से कोई अफेयर नहीं था और न ही किसी के साथ उसका झगड़ा हुआ था. हालांकि परिजनों ने मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराया है. बाइक सवार कौन थे ये भी अज्ञात है.
बता दें कि पुसौर ब्लॉक में तीन साल पहले भी एसिड अटैक की एक घटना हुई थी. एक ही परिवार के तीन लोगों पर एसिड फेंका गया था. जिसमे एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी. आज की इस घटना ने एक बार फिर उस घटना की याद ताजा कर दी है.