Masood Azhar Launch Online Jihad Training: ऑपरेशन सिंदूर में व्यापक क्षति होने के बाद एक बार फिर से आतंकी मसूद अजहर भारत के खिलाफ अपने नये मिशन में जुट गया है। आईएसआईएस और हमास की तर्ज पर मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद अब महिलाओं की भर्ती करेगा। इस काम में उसका साथ उसकी बहनें सादिया अजहर और समायरा अजहर देगी। पाकिस्तान की लड़कियों और महिलाओं को सादिया अजहर और समायरा अजहर रोजाना 40 मिनट ऑनलाइन ‘जिहाद’ की ट्रेनिंग देगी। इसका मकसद संगठन को मजबूत करना और महिला आतंकियों को तैयार करना है। इसके लिए 500 पाकिस्तानी रुपये चार्ज किया जा रहा है।
जैश ए मोहम्मद अब अपने ब्रिगेड में ख्वातिनों यानी की महिलाओं की नियुक्ति बढ़ा दी है। आज तक के हाथ ऐसे एक्सक्लूसिव दस्तावेज लगे हैं जिससे पता चलता है कि ये आतंकी संगठन बड़े पैमाने पर महिलाओं को जिहाद की ऑनलाइन ट्रेनिंग देना शुरू कर रहा है। जैश ए मोहम्मद महिलाओं से फंड इकट्ठा कर रहा है. इस कोर्स को ‘तुफत अल मुमिनात’ नाम दिया गया है। इससे पहले इस बात की जानकारी सामने आई थी कि संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद ने महिलाओं की नियुक्ति के लिए ‘जमात-उल-मुमिनात’ का गठन किया है।

महिलाओं को टेरर फैक्ट्री में लाया अजहर
संगठन को मजबूत करने और अधिक महिलाओं को अपनी महिला ब्रिगेड में शामिल करने के मकसद से इस कोर्स के तहत जैश-ए-मोहम्मद के नेताओं के परिवारिक सदस्य जिनमें मसूद अजहर और उसके कमांडरों के रिश्तेदार शामिल हैं। महिलाओं को जिहाद, धर्म और इस्लाम के नजरिए से उनकी जिम्मेदारियां सिखाएंगे।
महिलाओं के ब्रेनवॉश के लिए रैली
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी आतंकी संगठन बौखला गए हैं. जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल रैलियों के जरिए नए जिहादियो की भर्ती कर रहे हैं। जैश की एक ऐसी ही रैली की तैयारियों का वीडियो सामने आया है। ये रैली मुजफ्फराबाद में आयोजित की जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे स्टेज सजा है- दीवारों पर पोस्टर्स चिपके हैं।पोस्टर्स में ऑपरेशन सिंदूर में जैश के हेड क्वार्टर मरकज सुबहान अल्लाह मस्जिद पर हुए हमले में मारे गए आतंकियों को शाहिद बताया गया है। हर दीवार पर जेहाद के पोस्टर लगाए गए हैं। सूत्रों की माने तो ये रैली विशेष तौर पर जैश में महिलाओं की भर्ती के लिए की जा रही है। जहां उनका जेहादी तकरीरे सुनाकर ना सिर्फ ब्रेनवॉश किया जाएगा बल्कि उनसे जेहाद के नाम पर चंदा भी लिया जाएगा।
मसूद अजहर की छोटी बहन को मिला चार्ज
नए-नए जमात-उल-मुमीनत में मौलाना मसूद अजहर ने इस महिला ब्रिगेड की कमान अपनी छोटी बहन सादिया अजहर को सौंपी है। सादिया का पति आतंकी यूसुफ़ अजहर ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया था। मसूद अजहर ने इस काम में अपनी छोटी बहन सफिया और उमर फ़ारूक़ की बीवी अफरीरा फ़ारूक़ को भी शामिल किया है। उमर फारूक ने पुलवामा आतंकी हमला किया था और बाद में भारतीय सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
आतंकी मसूद अजहर पाकिस्तान में फंड इकट्ठा करने के लिए जकात का प्रोग्राम शुरू कर दिया है और तेजी से इसमें लगा है। 27 सितंबर को अपने ताजा संबोधन में बहावलपुर में उसने मरकज उस्मान अली में जनता से दान की अपील की थी। अब जैश-ए-मोहम्मद महिलाओं को ट्रेनिंग देने वाले इस प्रोग्राम से पैसा जमा कर रहा है। इसके लिए हर महिला से 500 पाकिस्तानी रुपये लिए जा रहे हैं और उनसे ऑनलाइन फॉर्म भरवाया जा रहा है।
ISIS, हमास, लिट्टे की तर्ज पर फिदायीन दस्ता बनाने की कोशिश
सूत्रों के अनुसार चूंकि पाकिस्तान में कट्टरपंथी सामाजिक मानदंडों के अनुसार महिलाओं का अकेले बाहर जाना अनुचित माना जाता है। लिहाजा जैश-ए-मोहम्मद अब महिलाओं की भर्ती के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहा है ताकि वह आईएसआईएस, हमास और एलटीटीई की तर्ज पर अपने पुरुष आतंकवादी ब्रिगेड के साथ-साथ महिला आतंकवादी ब्रिगेड का गठन कर सके और संभवतः उनका इस्तेमाल आत्मघाती/फिदायीन हमलों के लिए कर सके। जैश की पूरी कार्यप्रणाली के तहत प्रत्येक महिला से 500 रुपये का चंदा लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक