आतंकवाद को खाद-पानी देने वाले पाकिस्तान का नापाक चेहरा एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है। जैश-ए-मोहम्मद शीर्ष कमांडर मसूद इलियासी कश्मीरी ने स्वीकार किया है कि दिल्ली और मुंबई में आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में आतंकवादी मसूद अजहर का हाथ था। इलियासी कश्मीरी के इस कबूलनामे से दुनिया के सामने पाकिस्तान की फिर पोल खुल गई।

जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर मसूद इलियासी कश्मीरी ने स्वीकार किया है कि भारत के मोस्ट वॉन्डेट आतंकवादियों में से एक मसूद अजहर ने दिल्ली की जेल से छूटने के बाद पाकिस्तान में बैठकर भारत में आतंकी हमलों की योजना बनाई थी।

जैश कमांडर के कबूलनामे ने खोली पाकिस्तान की पोल

इलियास कश्मीरी ने न सिर्फ मसूद अजहर की आतंकी गतिविधियों की पुष्टि की, बल्कि यह भी खुलासा किया कि बालाकोट और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने रहे हैं. पाकिस्तान बार-बार अपनी धरती पर आतंकियों को पनाह देने से इनकार करता रहा है, लेकिन इलियास के कबूलनामे ने उसे पूरी दुनिया के सामने एक्सपोज कर दिया. उसने बताया कि अजहर का ठिकाना बालाकोट में था, जिसे 2019 में भारत ने हवाई हमलों में निशाना बनाया था.

मसूद अजहर ने दिल्ली और मुंबई को दहलाया

जैश कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने वीडियो में कहा, “दिल्ली की तिहाड़ जेल से मौलाना मसूद अजहर पाकिस्तान आते हैं. उनके मिशन को पूरा करने के लिए बालाकोट की मिट्टी ने ही उन्हें पनाह दी. यहां की मिट्टी के हम एहसानमंद हैं. इस मिट्टी का किरदार कयामत तक याद रखा जाएगा. दिल्ली और मुंबई को दहलाने वाला मौलाना मसूद अजहर इस मिट्टी पर नजर आते हैं.”

ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का परिवार मारा गया

जैश कमांडर ने कहा कि 7 मई को भारतीय वायुसेना ने जैश के बहावलपुर मुख्यालय, जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह एयर स्ट्राइक की, जिसमें मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य मारे गए. उसने खुलासा किया कि पाकिस्तान सेना के शीर्ष अधिकारियों को आदेश दिया गया था कि वे बहावलपुर में मारे गए जैश आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल हों. पाकिस्तान के कई सैन्य अधिकारी आतंकियों को जनाजे में शामिल होते दिखाई दिए थे. उस समय भारत ने आतंकियों को राजकीय सम्मान देने पर पाकिस्तान को फटकार लगाई थी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m