पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद। बुराई पर अच्छाई की विजय के रूप में मनाया जाने वाले विजयादशमी के दिन आज कंदाडोंगर में 84 गांव की ग्राम देवी- देवता एकत्रित हुए हैं. हमेशा की तरह आज भी असत्य पर सत्य की जीत की खुशी में ग्राम देवी-देवता को एक साथ एकर जगह लाया गया है. देवी-देवताओं का आपस में मिलन खुशियां बांटने का संदेश देते हैं. कंदाडोंगरा के इस देव दशहरा में 10 हजार से अधिक ग्रमीण अपने ग्राम देवी-देवताओं के साथ शामिल हुए हैं.

मान्यता है की आज के दिन असुरों से मुक्ति मिली थी, जिसकी खुशियां आदि काल मे इस खरदूषण राज्य से मुक्ति की खुशी में देवी-देवताओं ने मिलन कर खुशियां बांटी थी. आज इस देव दशहरा में शामिल होने देवभोग मैनपुर ब्लॉक के अलावा दूर दूर से करीबन 10 हजार ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी है. इस दशहरे में लोग बड़े ही उत्साह के साथ शामिल होते हैं. ग्रामीण दशहरे के इस मौके पर लोक नृत्य करते हुए जमकर थिरकते हुए दिखे.

देखिए वीडियो…