अरविंद मिश्रा, बलौदा बाजार। सर्व आदिवासी समाज द्वारा फिजूल खर्च को रोकने और समाज में आदर्श विवाह को बढ़ावा देने के लिए बावनगढ़, तुरतुरिया, लवन आदिवासी समाज द्वारा लाहोद के पुलिस ग्राउंड में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें 29 जोड़े विवाह सूत्र में बंधकर नव जीवन में प्रवेश कर गए। इस कार्यक्रम में आदिवासी समाज के मुखिया एवं प्रदेश के कृषि मंत्री राम विचार नेताम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।

सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ आदर्श विवाह संपन्न होने के बाद कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि आदिवासी समाज द्वारा बढ़ते विवाह आयोजनों में फिजूल खर्च को रोकने के लिए यह पहल की गई है और इसका पूरा खर्च आदिवासी समाज ने ही उठाया है, जो कि एक सराहनीय कदम है। उन्होंने नव दंपतियों को आशीर्वाद प्रदान कर उपहार भी भेंट किए। इस अवसर पर समाज की मांग पर सामुदायिक भवन और पलारी व सिमगा में सर्व-सुविधायुक्त छात्र-छात्रावास बनवाने की घोषणा भी की गई।

शासन द्वारा नई शराब दुकानें खोलने पर मंत्री का बयान

मंत्री राम विचार नेताम से जब पूछा गया कि शराब एक सामाजिक बुराई है, फिर भी प्रदेश शासन नई दुकानें खोल रहा है, तो इस पर उन्होंने बचते हुए कहा कि शराब एक सामाजिक बुराई है, जिसे जनजागरण से रोका जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि नई दुकानें खोलने को लेकर परीक्षण चल रहा है, अभी कोई दुकान नहीं खोली गई है।

आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश ध्रुव ने बताया कि आदिवासी समाज विगत 14 वर्षों से आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन कर रहा है और इस बार 29 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ है। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री राम विचार नेताम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, डॉ. सनम जांगड़े सहित समाज के प्रमुख लोग और हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहे।

कृषि मंत्री के विवाह कार्यक्रम में पहुंचने पर आदिवासी समाज ने अपने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार मंत्री सहित अन्य अतिथियों का आदिवासी पगड़ी पहनाकर, पीला चावल तिलक कर और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। वहीं, मंत्री नेताम सहित अन्य अतिथियों ने आराध्य देव की पूजा-अर्चना कर समाज के भवन के लिए भूमि पूजन किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H