अंबिकापुर। सरगुजा के अंबिकापुर में कुंडला सिटी आवसीय परिसर स्थित मकान में आग लगने पर 3 बच्चों समेत 5 लोग वहां फंस गए. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाल लिया है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

बता दें कि रविवार देर रात कोतवाली पुलिस को कुंडला सिटी आवसीय परिसर स्थित एक मकान में आग लगने की सूचना मिली. आवसीय परिसर में भयावह आग लगने की घटना की सूचना पर राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे तो लोगों की ओर से 3 बच्चों सहित कुल 5 व्यक्तियों के मकान में फंसे होने की सूचना मिली.

घर में आग भयावह रूप धारण कर चुकी थी. घर में फंसे परिवार के सभी सदस्य प्रथम तल में बचाव का इंतजार कर रहे थे. अन्दर जाने के रास्ते के पास और सीढ़ी के पास भी आग भयावह रूप से धधक रही थी. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम ने घर में फंसे हुए परिवार को बचाने के लिए मकान के पीछे से चढ़कर प्रथम तल की खिड़की और उसमें लगे ग्रिल को तोड़कर अग्निशमन वाहन की सहायता से 3 बच्चों सहित 5 व्यक्तियों का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया. परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. वहीं अग्निशमन गाड़ी की सहायता से घर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.