Bihar News: वेस्ट चंपारण जिले के नौतन अंचल क्षेत्र के दियारा इलाका भगवानपुर पंचायत के वार्ड 01-02 गंडक नदी के बीच बसा भंगहा गांव में मवेशियों के लिए जलाए गए अलाव से लगी आग में 16 घर जलकर राख हो गया. घटना सोमवार की रात करीब 02 बजे की है. इस दौरान ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीण आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश किए, लेकिन देखते ही देखते सब-कुछ स्वाहा हो गया.
सारा समान जलकर राख
घटना में 16 घर जलकर राख हो गया हैं. अग्नि पीड़ित सूर्य बली यादव, बन्धु यादव, कृष्णा यादव, रूदल यादव, नरेश यादव, नगीना यादव, रुपेश यादव, राजदेव यादव, पूजा यादव, राजिंद्र यादव, हरि यादव, अनीता देवी, नंदलाल यादव, अच्छेलाल यादव, बलीस्टर यादव ,कल्पनाथ यादव और दारा यादव का घर सहित घर में रखा पैसा, अनाज, कपड़ा, एक ट्रैक्टर, पंप सेट सहित अन्य सारा समान जलकर राख हो गया है.
राहत पहुंचाने का दिया आश्वासन
ग्रामीणों का कहना हैं कि बिहार सरकार भले ही विकास की बात कर रही है, लेकिन दियारा क्षेत्र आज भी विकास से कोसों दूर हैं, अगर दियारा क्षेत्र में आने जाने का मार्ग सुलभ होता तो दमकल की गाड़ी पहुंच जाती, जिससे आग पर काबू पाया जा सकता था. वहीं, लोगों ने बताया कि अगलगी की सूचना मुखिया कन्हैया यादव ने नौतन अंचलाधिकारी को दिया गया, जहां सीओ अल्का कुमारी द्वारा राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में युवक को दौड़ाकर मारी 3 गोली, इलाके में फैली सनसनी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें