नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में आज सुबह एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर है. इस आग की वजह से इलाके में अफरातफरी का माहौल है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारण किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे एक जूता फैक्ट्री में आगे लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 20 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया है.

दिल्ली में पॉलीथिन फैक्ट्री में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका, कोई हताहत नहीं

 

जिस वक्त यह आग लगी, उस वक्त फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. दमकलकर्मियों ने लगभग आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है, फिलहाल भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है. इसके अलावा फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जूता फैक्ट्री में आग

आज तड़के प्लास्टिक फैक्ट्री में भी लगी थी आग

इससे पहले आज तड़के दिल्ली के केशव पुरम औद्योगिक क्षेत्र में आग लग गई. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशव पुरम औद्योगिक क्षेत्र के लॉरेंस रोड स्थित एक प्लास्टिक कारखाने में तड़के करीब 4.41 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद 11 दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. यहां तीन मंजिला इमारत के भूतल में आग लगी थी. ये कारखाना 150 वर्गमीटर के एरिया में बना हुआ है. हालांकि यहां आग से कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन भारी नुकसान की आशंका है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.