कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में सरकारी कार्यालयों में आग लगने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले वल्लभ भवन और आज ग्वालियर की लेखा ऑडिट शाखा की पुरानी बिल्डिंग में आग लग गई। यहां पर लोकल फंड के महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। यह दस्तावेज पूरे मध्य प्रदेश के हैं। जो महाराज बाड़े की पुराने महालेखाकार लेखा ऑफिस में रखे हुए थे। जिसमें आज आग लग गई। 

ट्रेनी लेडी IPS की लोकेशन ट्रेस कर रहा था शख्स, 25 दिनों से कर रहा था पीछा, पूछताछ में हुआ ये बड़ा खुलासा

घटना की सूचना मिलने के बाद छह से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। जिस बिल्डिंग में यह कार्यालय मौजूद है, वह बिल्डिंग लगभग 200 साल पुरानी है। जिसके कारण आग बुझाने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत का समाना करना पड़ा।  क्योंकि बिल्डिंग पुरानी होने के कारण उसकी पटियां गिर रही थी। 

पूर्व सीएम शिवराज ने किया था जिस किसान का कर्ज माफ, सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने अब उसके प्रमाण पत्र को बताया अमान्य, जानिए पूरा मामला

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक इस आग में कई सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज बिल्डिंग के अंदर रखे हुए थे जो जल गए हैं। निगम और प्रशासन का अमले मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। उनके मुताबिक आग का मूल कारण फिलहाल स्पष्ट नही है। आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H