छात्रों को बोध का पाठ पढ़ानेवाले एक अध्यापक ने अपना रवैया बदला. उसने छात्राओं के साथ असभ्य व्यवहार किया. छात्रों ने उस अध्यापक की पिटाई की.
बताया जा रहा है कि अनंतपुर नारायणा स्कूल में साइंस टीचर का काम करने वाले कार्तिक व्हॉट्स द्वारा नौंवी कक्षा की छात्रा से आपत्तीजनक पोस्ट किये. साथ ही असभ्य मैसेज भी पोस्ट किया. छात्रा ने इस बात की जानकारी माता-पिता को दी. दो दिनों पहले छात्रा के माता-पिता और रिश्तेदार ने अध्यापक को पीटा.
आपको बता दें कि उसकी हरकतों की अन्य छात्राओं ने भी अपने माता-पिता से शिकायत करने पर अध्यापक को उन्होंने भी पीटा. इस बात की किसी को भनक न लगे, इस बात की ऐतिहात स्कूल प्रबंधन ने बरती. जानकारी मिलने पर पुलिस तहकीकात कर रही है. शेष जानकारी मिलनी है.