रायपुर। राजधानी रायपुर में विगर एंड वर्व ने 21 दिनों तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है. जिसमें महिलाओं को खाना बनाने से लेकर पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के हर गुर सिखाए जा रहे हैं. ट्रेनिंग देने के लिए हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों के सेलिब्रिटी आ रहे हैं. आज मास्टरशेफ जज अजय चोपड़ा यहां आए हुए हैं. उन्होंने कई सारी डिशेज़ बनाने की ट्रेनिंग महिलाओं को दीं. उन्होंने काफी रोचक अंदाज़ में ये डिशेज़ बनानी सिखाईं. कार्यक्रम का आयोजन निरंजन भवन में किया जा रहा है.
बता दें कि अजय चोपड़ा प्रसिद्ध शेफ हैं. उन्होंने पूरी दुनिया में भारतीय व्यंजनों को पहचान दिलाई है. उन्होंने 2 फेमस शोज़ भी किए हैं, जिनका नाम हाई टी और चॉप चॉप चोपड़ा है, जिसमें उन्होंने डिशेज़ मेकिंग के मंत्र दिए.
भारत के ज़ायके को दुनियाभर में अजय चोपड़ा ने पहुंचाया है. उनका कहना है कि चीनी खाने को भारतीय व्यंजनों से कड़ी टक्कर मिलती है. अजय चोपड़ा द वेस्टिन मुंबई गार्डन सिटी में एग्जीक्यूटिव शेफ हैं.
विगर एंड वर्व की डायरेक्टर प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि विगर एंड वर्व एक फिनिशिंग स्कूल है, जो 21 दिनों तक ट्रेनिंग का आयोजन करा रहा है, जिसमें कई तरह की चीजें सिखाई जाएंगी.