आमोद कुमार/आरा/भोजपुर। वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित माता शबरी क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 खेल के साथ-साथ सामाजिक सशक्तिकरण का प्रभावी मंच बनकर सामने आया है। टूर्नामेंट के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों में उत्साह और जोश भर दिया। मैदान पर अनुशासन टीम भावना और जीत का जज्बा साफ नजर आया जिसने आयोजन की गरिमा को और ऊंचा किया।

उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कदम

कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री डॉ. भीम सिंह भवेश ने कहा कि यह टूर्नामेंट मुसहर समाज के युवाओं के लिए नई उम्मीद और आत्मविश्वास का प्रतीक बन गया है। खेल के जरिए उनके भीतर छिपी प्रतिभा को पहचान मिल रही है जो उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

टूर्नामेंट केवल खेल प्रतियोगिता नहीं

उद्घाटनकर्ता संजय कुमार सिंह ने इसे अनुकरणीय पहल बताते हुए कहा कि माता शबरी क्रिकेट टूर्नामेंट केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं बल्कि वंचित और हाशिए पर खड़े समाज के युवाओं को अवसर और पहचान देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने विश्वास जताया कि डॉ. भवेश का यह प्रयास आने वाले समय में अन्य राज्यों तक भी पहुंचेगा।

योजनाएं प्रभावी रूप से संचालित

जिलाधिकारी तनय सुलतानिया ने कहा कि जरूरतमंद और वंचित वर्गों का उत्थान सरकार की प्राथमिकता है और महादलित समाज के लिए जिले में कई योजनाएं प्रभावी रूप से संचालित की जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक राज ने खिलाड़ियों के खेल कौशल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बच्चों के लिए नई किरण बनकर उभरा

मेयर इंदु देवी ने नगर निगम की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। वहीं गोल संस्थान के निदेशक विपिन कुमार सिंह ने कहा कि यह आयोजन मुसहर समाज के बच्चों के लिए नई किरण बनकर उभरा है और शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में पूरा सहयोग दिया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन नई आशा के वरीय सदस्य बबन सिंह ने किया।