अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में माता सीता के बारे में विवादित बयान के बाद बवाल मच गया था। विवादित बयान को राजनीतिक मुद्दा बनाने के बाद पक्ष और विपक्ष के निशाने पर आए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। उनके द्वारा माफी मांगने के बाद इस विवाद पर विराम लग गया है। वहीं उन्होंने मीडिया पर उनके बयान को तोड़मरोड़कर प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है।

Read More: MP Morning News: बीजेपी संगठन की बैठक, CM हाउस में विधायकों की रिव्यू मीटिंग, संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल जारी, कर्मचारियों के समर्थन में उतरे पूर्व CM कमलनाथ, चयनित शिक्षकों का आंदोलन आज

Read more-  30 घड़ियालों को मिला प्राकृतिक वास: देवरी केन्द्र में ढाई साल पालने के बाद चंबल नदी में छोड़ा गया, देखिए VIDEO

जानकारी के अनुसार माता सीता पर दिए गए बयान को लेकर मंत्री मोहन यादव ने माफी मांग ली है। मंत्री मोहन यादव के बयान को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जोरदार हंगामा हुआ था। वीडियो जारी कर मंत्री ने अपने बयान पर माफी मांगी है। मंत्री मोहन यादव ने कहा कि जाने-अनजाने में माता सीता जी के इस भाव को बताने में चुक हुई हो तो खेद व्यक्त करता हूं। माता सीता भारतीय संस्कृति के प्रेरणापुंज है। मंत्री यादव ने बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप भी लगाया है। कहा कि – मेरे इस बयान को सोशल मीडिया में तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है। इस पर क़ानूनी कार्यवाही भी की गई है। उनका कहना है कि उन्हें बदमान करने के लिए वीडियो के एक हिस्से को ही काट-छांट कर प्रचारित किया गया है।

Read More: बच्चों को Santa Claus की ड्रेस पहनाने पर बवाल: ABVP कार्यकर्ताओं ने स्कूल में किया हंगामा, बोले- ये संतों की भूमि है, सांता की नहीं..

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus