समीर शेख, बड़वानी। बड़वानी के एक निजी स्कूल में क्रिसमस मनाने पर ABVP के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये सांता की नहीं, संतों की भूमि है। स्कूल में बच्चों के माइंड को डायवर्ट करने के लिए इस तरह के क्रार्यक्रम बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

30 घड़ियालों को मिला प्राकृतिक वास: देवरी केन्द्र में ढाई साल पालने के बाद चंबल नदी में छोड़ा गया, देखिए VIDEO

दरअसल, क्रिसमस का त्योहार आने वाला है, इसको लेकर कुछ न कुछ आयोजन हर दिन देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक आयोजन बड़वानी शहर के शेठ जयपुरिया स्कूल में देखने को मिला, जहां छोटे-छोटे बच्चों को सांता क्लोजा बनाया गया था, लेकिन जिसकी भनक लगते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में स्कूल जा धमके और हंगामा कर दिया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि क्रिसमस को लेकर बच्चों का माइंड डायवर्ट किया जाता है। जब हिन्दू त्योहार मंदिर में मनाए जाते हैं तो क्रिसमस स्कूल में क्यों मनाया जा रहा है?

Corona: कोविड को लेकर प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन, भीड़-भाड़ से बचने और मास्क लगाने के दिए निर्देश

वहीं स्कूल प्राचार्य ने इसे एक साधारण कार्यक्रम बताते हुए कहा कि क्रिसमस पर स्कूल का हॉलिडे शुरू हो रहा है, जिसको लेकर एक छोटा सा आयोजन किया था। उनकी किसी की भी भावना को ठेस पंहुचाने का इरादा बिल्कुल नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर इस आयोजन से कोई आहत हुआ है तो संस्था सारे कार्यक्रम निरस्त कर रही है।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल का 8वां दिन: स्वास्थ्य केंद्रों पर चरमराई व्यवस्थाएं, अस्पताल में भटकने को मजबूर हैं मरीज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus