Collector Taran Prakash Sinha father passed away: देश के मशहूर केप एस्ट्रोलाजिस्ट और अंग्रेजी भाषा के विद्वान, मानवेद्र नाथ सिन्हा का गुरूवार को इलाज के दौरान अचानक निधन हो गया. एमएन सिन्हा को एक दिन पहले ही इलाज के लिए भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

मौके पर उनके बेटे जांजगीर कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी डॉ.तारकेश्वर सिन्हा, के अलावा डॉ.अनुपमा सिन्हा समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे. जानकारी के अनुसार कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के पिता का निधन कार्डियक अरेस्स्ट की वजह से हुआ है.

जानकारी के अनुसार, तारण प्रकाश सिन्हा के पिता एमएन सिन्हा शासकीय विद्यालय में प्राचार्य के पद से सेवानृवित हुए थे. एमएन सिन्हा ने अपना सारा जीवन बच्चों के भविष्य निर्माण में ही खर्च किया है. तत्कालीन बिलासपुर जिले के अविभाज्य तहसील और वर्तमान जिला गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही समेत रायगढ़, कोटा, बिलासपुर समेत अविभाज्य मध्यप्रदेश समेत छत्तीसगढ़ के कई ब्लॉक और जिलों में अपनी सेवाएं दी. बहुत ही कम लोगों को जानकारी है कि उन्हें देश के ज्योतिषाचार्यों के बीच द ग्रेट केप-एस्ट्रोलाजिस्ट के नाम से जाना जाता है.