त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 02815 / 02816 दुर्ग–जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 अक्टूबर से 27 नवंबर तक किया जाएगा.
गाड़ी संख्या 02815 दुर्ग–जम्मूतवी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग से प्रत्येक बुधवार को 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02816 जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से प्रत्येक शुक्रवार को 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी .
यह गाड़ी 03 एसी थ्री, 02 एसी टू , 11 स्लीपर, 02 एसएलआर तथा 03 सामान्य सहित कुल 21 कोचों के साथ चलेगी . इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी . यह गाड़ी पूर्व में चल रही 18215/ 18216 दुर्ग–जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस के ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार चलेगी.