मथुरा. राधा कुंड में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. रजवाहे में गिरने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हुई है. रेलिंग ना होने से ये युवक रजवाहे में गिरे थे. ये तीनों सगाई में शामिल होने गए थे. रास्ते में राधा कुंड नहर से गुजर रहे थे. उसी समय बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. गोताखोरों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे.
तीनों को मृत अवस्था में निकाला गया. वहीं युवकों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि तीनों गहरे पानी में जा चुके थे. डायल 112 में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों को बाहर निकलवाया.
इसे भी पढ़ें : जान ले रही IndiGo एयरलाइंस की अव्यवस्था! फ्लाइट पकड़ने की भागदौड़ में फाइनेंस एग्जीक्यूटिव की मौत, तबीयत बिगड़ी, अचानक गिर पड़े, फिर…
जानकारी के मुताबिक कन्हैया पुत्र अमरचंद, प्रवीण पुत्र मुकेश और अंकुश पुत्र राजवीर निवासीगण मासूम नगर, महोली मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. राधा कुंड नहर से गुजरते वक्त बाइक अनियंत्रित हुई और तीनों नहर में जा गिरे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नहर की पुलिया में रेलिंग नहीं थी. जिससे वे लोग दुर्घटना का शिकार हो गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


