अभय मिश्रा, मऊगंज। फेसबुक फ्रेंडशिप के बाद मिलने गए एक युवक 13 घंटे तक बंधक बनाकर बेदम पीटा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप सिर्फ पिटाई तक सीमित नहीं है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह मामला मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले का बताया जा रहा है।

मऊगंज के हनुमना थाना क्षेत्र के पिपराही गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का रहने वाले युवक की फेसबुक पर युवती से दोस्ती हुई। जिसके बाद वह उससे मिलने के लिए पिपराही पहुंचा था। लेकिन मुलाकात का अंजाम बेहद खौफनाक निकला।

ये भी पढ़ें: चप्पल ने खोला हत्या का राज: 700 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालने के बाद 3 आरोपी गिरफ्तार, मौज की खातिर ऐसे दिया था मर्डर की वारदात को अंजाम

13 घंटे लगातार पिटाई

युवक को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया और उसके हाथ-पांव रस्सी से बांध दिए। इसके बाद रात्रि 9 बजे से अगले दिन सुबह 10 बजे तक करीब 13 घंटे तक लगातार उसकी बेदम पिटाई की गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक को बंधक बनाकर लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है। यही नहीं, आरोप यह भी है कि युवक के जेब से करीब 40 हजार रुपए भी निकाल लिए गए।

केस दर्ज करने के बजाय समझौते की कोशिश

सुबह जब मामला सामने आया तो परिजन युवक को पिपराही पुलिस चौकी लेकर पहुंचे। जहां उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की गई। लेकिन युवक के मोबाइल में मौजूद युवती के चैट,  कॉल डिटेल्स और युवक के शरीर पर लगी गंभीर चोटों के बावजूद पुलिस ने केस दर्ज करने की बजाय दोनों पक्षों में समझौते की स्थिति बना दी।

ये भी पढ़ें: महिला जेल प्रहरी से दोस्ती, कमरे में मिलने के लिए बुलाया और खींची अश्लील फोटो, फिर ब्लैकमेल कर…

सूत्रों के मुताबिक युवक लगातार रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करता रहा,  लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी। अब जब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है,  तो बड़ा सवाल यही है कि क्या बंधक बनाकर युवक की हुई पिटाई और 40 हजार की लूट का सच सामने आएगा ? या फिर यह मामला सिर्फ एक वायरल वीडियो तक सीमित रह जाएगा ?

पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

इस पूरे मामले में मऊगंज पुलिस अधीक्षक आर एस प्रजापति ने कहा कि बैंकुठपुर का लड़के की पिपराही की नाबालिग युवती से फेसबुक पर फ्रेंडशिप हुई थी, जिससे वह मिलने गया था। इस दौरान ग्रामवासियों ने पकड़कर पिटाई कर दी। इस मामले में कोई रिपोर्ट, शिकायत नहीं मिली है। हनुमना थाना प्रभारी को घटना की जानकारी एकत्रित कर विधिवत कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H