अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दो साल पहले हत्या के आरोप में एक युवक जेल गया था। हाल ही में जमानत पर बाहर आया और अब संदिग्ध हालात में उसकी मौत हो गई। आरोप है कि युवक को बोलेरो जीप से साजिश के तहत कुचल दिया गया। परिजनों का गुस्सा फूटा और थाने का घेराव किया। उन्होंने पुलिस पर FIR दर्ज न करने का आरोप भी लगाया है। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि क्या ये सड़क हादसा था या पुरानी दुश्मनी की सुनियोजित साजिश ?
यह पूरी घटना मऊगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पथरहा की है। जहां अनीश साकेत (22) की मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया। अनीश दो साल पहले हत्या के आरोप में जेल गया था। जमानत पर बाहर आया ही था कि मंगलवार रात उसकी ज़िंदगी खत्म हो गई। परिजनों के मुताबिक, अनीश का दोस्त छोटू प्रजापति उसे घूमने के बहाने घर से बाहर ले गया। रास्ते में दोनों ने शराब पी और घर लौट रहे थे, तभी एक संदिग्ध बोलेरो जीप उनका पीछा करने लगी।
ये भी पढ़ें: UP की कंपनी ने MP में भूतों से खरीदी जमीन! मृत लोगों के खाते में आए डेढ़ करोड़ रुपए, जमीन कब्जा करने पहुंचे तो उड़ गए होश
बोलेरो ने कुचला
पथरहा गांव के पास जैसे ही अनीश रुका, बोलेरो तेज़ रफ्तार से आई और सीधे उस पर चढ़ा दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो मकान की दीवार से जा भिड़ी। मौके पर ही अनीश की मौत हो गई। शव को संजय गांधी अस्पताल रीवा में पोस्टमार्टम के बाद परिजन थाने ले गए। गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर एफआईआर दर्ज न करने का आरोप लगाया और प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: धार में कुत्ते को दिया ज्ञापन: समस्याओं को लेकर बिजली दफ्तर पहुंचे थे किसान, जिम्मेदारों के न मिलने पर अपनाया अनोखा तरीका
बदले की नीयत से हत्या का आरोप
परिजनों का आरोप साफ है कि जिस परिवार पर हत्या का पुराना केस था, उसी ने बदले की नीयत से बोलेरो चढ़ाकर अनीश की हत्या की। प्रदर्शन बढ़ने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बोलेरो को जब्त कर लिया और जांच शुरू कर दी। लेकिन सवाल अभी भी बरकरार है कि क्या ये हादसा था या फिर बदले की सुनियोजित वारदात ? क्या पुलिस निष्पक्ष जांच कर पाएगी या मामला दब जाएगा ? फिलहाल मऊगंज की ये सनसनीखेज वारदात चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बनी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें