नई दिल्ली. पुलिस से लुका-छुपी का खेल, खेलने के साथ ही होम क्वारंटाइन में रह रहे तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद कांधलवी की कोरोना टेस्ट निगेटिव आई है. उसकी जांच एक प्राइवेट लैब में की गई. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.
जमात के निजामुद्दीन मरकज का मुखिया इन दिनों विवादों के घेरे में है क्योंकि कोरोना संकट के इस दौर में उसने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया था. उस पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है जिसकी जांच की जा रही है.
साद के वकील फुजैल अहमद अयूबी ने कहा कि वे लोग पुलिस जांच में सहयोग कर रहे हैं और अभी पुलिस ने मौलाना साद को जांच में शामिल होने के लिए नहीं कहा है. नुसरत भरूता से जुड़ी ये खबर जरूर पढ़े
साद को ढ़ुंढ़ने के लिए अभी तक क्राइम ब्रांच मरकज से जुड़े 200 से भी अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जो मरकज में रह रहे थे और कोरोना संदिग्ध होने या बाद में पॉजिटिव आने पर उन्हें क्वारंटीन किया गया था. इसके बाद अब वह ठीक हो रहे हैं तो क्राइम ब्रांच ऐसे कुछ लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
क्राइम ब्रांच का यह भी कहना है कि असल में मौलाना ने पहले अपने आप कहा था कि वह क्वारंटीन हैं. चूंकि अब उनका क्वारंटीन का पीरियड खत्म हो गया है, इसलिए उनके क्राइम ब्रांच से दूर होने का यह बहाना भी खत्म हो गया.
हालांकि मौलाना साद की ओर से क्राइम ब्रांच को ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है कि उसने अपना कोरोना टेस्ट कौन ले लैब में कराया है.