सोशल मीडिया मौत के कुँआ में हुए एक हादसे का वीडियों खूब वायरल हो रहा है। वह भी इस नाम से कि ये वीडियों राजधानी रायपुर के शंकर स्थित बीटीआई मैदान में आयोजित मीना बाजार मेले चल रहे मौत कुँआ में हुए हादसे के नाम से। लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम ने जब इस वीडियों की पड़ताल की तो पता चला हादसे का यह वीडियों ओड़िसा में जयपुर में आयोजित मेले की है। जो कि 3 दिन पहले हुई है। लेकिन अब इसी घटना के बाद राजधानी में मौत के कुँआ के शो चलाने वाले मीना बाजार के संचालक शेख तमन्ना ने फैसला लिया है कि एक तो ये कि मौत के इस खेल पर वे प्रतिबंध लगाना चाहते हैं, दूसरी ये कि लल्लूराम डॉट कॉम के सुझाव पर अब उनके राइडर्स हेलमेट लगाकर शो करेंगे। और आज से पूरी सुरक्षा के साथ वे शो करने वाले हैं। उनका मानना है अगर ओड़िसा के मेले में जो घटना हुई उसमें राइडर्स ने हेलमेट लगाई होती उसकी जान बच सकती थी। लिहाजा वे कोई खतरा नहीं मोल लेना चाहते। देखिएं ओड़िसा के मेले हुए वो वीडियो जो सोशल मीडिया रायपुर की घटना के नाम से वायरल हो रहा.
देखे वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=foBSLD86TFc[/embedyt]