वाराणसी. मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम अपनी पत्नी के साथ तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. मॉरीशस के पीएम कल पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 11:30 बजे मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर आएंगे. यहां से प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे. फिर सड़क मार्ग से होटल ताज पहुंचेंगे. जहां वे मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. लंच के बाद मोदी यहां से उत्तराखंड के लिए रवाना हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : सनातन और भारत के प्रति हमारा समर्पण सदैव बना रहे यही श्रीमद्भागवत कथा का मर्म है- सीएम योगी
बता दें कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री 10 से 12 सितंबर तक भारत दौरे पर हैं. मॉरीशस के पीएम की अगवानी यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मॉरीशस के पीएम क्रूज से गंगा आरती देखेंगे. साथ ही वे श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. गौरतलब है कि 11 मार्च, 2025 को पीएम मोदी मॉरीशस गए थे. तब उन्होंने रामगुलाम को भारत आने का निमंत्रण दिया था. उस दौरान ही तय हो गया था कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता वाराणसी में होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें