MP Weather Update: मध्य प्रदेश में तीन सिस्टम की सक्रियता से मौसम बदल गया है। आज बुधवार को बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले मंगलवार को कई जिलों में बारिश हुई। प्रदेश में पानी गिरने से तापमान में तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। ठंड, तेज वर्षा और ओलावृष्टि के चलते ग्वालियर-शिवपुरी जिले की स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ के चलते एमपी के मौसम में बदलाव हुआ है। ठंडी के साथ ही बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। मंगलवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, शिवपुरी, खरगोन, गुना, देवास, खंडवा, शाजापुर, आगरमालवा समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई थी।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: आज सीएम डॉ मोहन का होगा सम्मान, दिल्ली में एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक, किसानों के बैंक खातों में आएंगे 210 करोड़ रुपए, वेयर हाउस संचालकों की वर्कशाप, भोपाल के कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल
यहां आंधी-बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश का तापमान पिछले 24 घंटे में तीन डिग्री गिरा है। प्रदेश में आंधी, बारिश और ओले गिरने के चलते फसल खराब हो गई है। आज बुधवार को 14 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, निवाड़ी, दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, सतना, मऊगंज, मैहर, रीवा, दमोह और पन्ना में पानी गिरने की संभावना है। वहीं शहडोल, शिवपुरी, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, अशोकनगर, गुना, मंदसौर, नीमच, कटनी और उमरिया समेत कई जगहों पर बादल भी छा सकते हैं।
ग्वालियर-शिवपुरी में स्कूलों में छुट्टी
ग्वालियर जिले में बारिश और ठंड के चलते आज स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। शहर में मंगलवार सुबह से हो रही बारिश को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों में कक्षा आठवीं तक तक छुटियां घोषित की है। वहीं सभी आंगनबाड़ियों में भी बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। शिवपुरी जिले में स्कूल बंद रहेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


